Hathua News

Hathua News करंट से मौत के बाद जाम कर की आगजनी

हथुआ न्यूज़ | एक सप्ताह पूर्व करंट की चपेट में आकर झुलसे किशोर की पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बरवा गांव निवासी बादल मियां का 14 वर्षीय पुत्र शाहिद का इलाज चल रहा था। मंगलवार को उसकी मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने हथुआ मीरगंज मुख्य मार्ग पर बरवा कपरपुरा के समीप आगजनी कर जाम कर दिया। ज्ञात हो कि बरवा गांव के चंवर में बकरी चराने गए दो किशोर 11 हजार केवीए तार के चपेट में आ गए थे। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। मृतक शाहिद की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। दूसरा जख्मी किशोर चांद आलम का पुत्र गोलू बताया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली कंपनी के द्वारा इलाज कराने के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं की गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने मृत के पीड़ित परिवार को अविलम्ब मुआवजा दिलाने की मांग की। सूचना पर पहुंचे बीडीओ राकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार शर्मा, सीओ विपिन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा, रंजीत कुमार सहित पुलिस बल ने पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया।