गोपालगंज मॉल में खरीदारी करने के लिए पहुंची महिला के पर्स से 12 हजार रुपए की चोरी कर ली गई
गोपालगंज शहर के जंगलिया मोड़ स्थित एक मॉल में खरीदारी करने के लिए पहुंची महिला के पर्स से 12 हजार रुपए की चोरी कर ली गई। चोरी के बाद महिला ने मॉल के सुरक्षा कर्मियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को सुरक्षा कर्मियों ने देखा। जिसमें एक महिला पीड़िता के समीप खड़ी है। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि उक्त महिला ने ही पर्स से रुपए की चोरी की होगी।
बताया गया है कि उचकागांव थाने के सांखे तुलसिया गांव की दुर्गावती देवी अपने भाई के श्री भगवान की शादी के लिए शहर के जंगलिया मोड़ के समीप स्थित मॉल में कोर्ट-पैंट की खरीदारी के लिए आई थी। इस दौरान उसके पर्स में रखे गए 12 हजार रुपए की चोरी कर ली गई। महिला चोर की खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।