NewsSports

Gopalganj News फुटबॉल व ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने दिखाए दमखम

गोपालगंज जिलास्तरीय विद्यालीय खेलकूद प्रतियोगिता ( Gopalganj District Label Sports Competition ) के दूसरे दिन शनिवार को ताइक्वांडो व फुटबॉल आदि खेलों के मुकाबले खेले गए। शहर के मिंज स्टेडियम Gopalganj Minz Stadium में फुटबॉल का मुकाबला हुआ। जबकि आंबेडकर भवन परिसर में ताइक्वांडो की प्रतियोगिता हुई। उक्त प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न प्रखंडों व शहरों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी।

गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम में फुटबॉल की प्रतियोगिता हुई। जिसमें बालक वर्ग अंडर 14 में गोपालगंज की टीम ने कुचायकोट को हराकर विजेता का ताज पहना। जबकिअंडर 17 आयु वर्ग में गोपालगंज की टीम ने थावे की टीम को हराकर विजेता का ताज पहना। मैच के दौरान खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। समय-समय पर दर्शकों को गेंद को नेट जाने और गोल करते खिलाड़ियों को देखने का अवसर मिला। यहां बता दें कि सभी प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ही शामिल हो रहे हैं। जिलास्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रमंडल व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर शारीरिक शिक्षक राजीव कुमार सिंह , शारीरिक शिक्षक रमण कुमार, माधो ठाकुर, अंजनी सिंह व विनीत कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this: