News

Gopalganj News आंबेडकर भवन का होगा नवीनीकरण

गोपालगंज। शहर में स्थित जिला परिषद के आंबेडकर भवन ( ambedkar bhawan gopalganj ) का होगा काया कल्प | इसमें सेंट्रलाइज्ड एसी ( Centralized AC ) लगा कर इसका जीर्णोंद्धार होगा|


डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने उप विकास आयुक्त सह जिप के सीईओ अभिषेक रंजन के साथ बुधवार को बैठक की।

गोपालगंज के डीएम ने बुधबार को आंबेडकर भवन और उसके परिसर के जीर्णोंद्धार करने के निर्देश दिए। इसमें मुख्य रूप से परिसर समरसेबल लगाकर पानी की समुचित व्यवस्था करने को कहा, आंबेडकर भवन को वातानुकूलित बनाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। मौके पर एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीसी राधाकांत, ओएसडी मंकेश्वर आदि थे।

गोपालगंज की खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया से जुड़े गोपालगंज समाचार फेसबुक पेज को फॉलो करे और गोपालगंज समाचार यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे |

%d bloggers like this: