Latest Bihar NewsNews

Gopalganj News अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन

गोपालगंज। अभिनेता पंकज त्रिपाठी Pankaj Tripathi के पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन सोमवार को उनके पैतृक गांव बरौली के बेलसंड में हो गया। वे 98 वर्ष के थे। उनके निधन से पंकज त्रिपाठी के सिर से पिता का साया उठ गया है। पंकज को अपने पिता से गहरा लगाव था। वे अपनी हर फिल्म रिलीज होने से पूर्व पिता व मां का आशीर्वाद लेने अपने गांव जरूर आते थे। कहते भी थे कि पिता व मां के आशीर्वाद से ही वे सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे हैं। उनके अभिनय को दर्शक सराह रहे हैं। उन्हें ढेर सारा प्यार मिल रहा है। मायानगरी में रहकर भी पंकज अपने परिवार के व्यवहार व संस्कार को नहीं भूले हैं। अपने परिवार व गांव -जवार से मिलने वे बराबर आते रहते हैं। छठ में डाला के लिए खेत से खुद हल्दी निकालते हैं। घर पर लोगों को लिट्टी खिलाते हैं। गांव के स्कूल को गोद लेकर उन्होंने कायाकल्प भी कराया है। गोपालगंज में आकर वे अपने समाज के लोगों से मिलते हैं तो किसी को लगता नहीं कि उनसे कोई ‘स्टार एक्टर’ मिल रहा है। वहीं खांटी भोजपुरी अंदाज,हंसी मजाक व बचपन व जवानी की किस्सा कहानी उनकी बतकही में शुमार रहते हैं।

पंकज त्रिपाठी लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे

हाल ही में अभी सिनेमा हॉल में पंकज त्रिपाठी Pankaj Tripathi की मूवी OMG2 लगी है और अच्छा नाम कमा रही है| 2004 में फिल्म ‘रण’ के साथ पंकज का फिल्मी करियर शुरू हुआ था। अब तक करीब पांच दर्जन से अधिक फिल्मों में अपने मौलिक अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है। पिछले उन्नीस वर्षों से जिले के लाल पंकज लगातार सफलता की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ रहे हैं। उनके करोड़ों प्रशंसक हैं। उनकी चर्चित व सफल फिल्मों में‘रण’,‘नील बाटा सन्नाटा’,‘मांझी द माउंटेन मैन’,‘फुकरे’, ‘मिर्जापुर,‘ कागज’, ‘गैंग ऑफ वासेपुर’,‘न्यूटन’, ‘ओंकारा’ आदि शामिल हैं। उनके टीवी सीरियल व वेब सीरिज में किए गए अभिनय को भी खूब वाहवाही मिली है।

%d bloggers like this: