Mirganj News सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाला धराया
मीरगंज थाने के लाइन बाजार में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के बाद हुए दो पक्षों के बीच विवाद के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले में अनुसंधान के दौरान पता चला कि लाइन बाजार के सुल्तान मियां का पुत्र सद्दाम अली ने एक आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया था। जिसपर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों के बीच झड़प हो गई। टेक्निकल सेल व मानवीय अनुसंधान के माध्यम वीडियो वायरल करने वाले मुख्य आरोपित समेत 16 लोगों को पकड़ा गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सभी आरोपितों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर फरार मुख्य आरोपित को पुलिस की टीम ने यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही राज से गिरफ्तार किया ।