good morning whatsapp messages wishes quotes and Images to wish your loved ones a beautiful day
[ad_1]
Good Morning Wishes for Whatsapp: अगर दिन की अच्छी शुरुआत करनी है तो कुछ आदतों को अपनाया जा सकता है, जैसे अपने अपनों को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजना। ये ना सिर्फ आपके अपनों के चेहरे पर मुस्कान लाएगा बल्कि ऐसा करने से आपको भी अच्छा लगेगा। तो देर किस बात की आइए इन लेटेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ अपनों को विश करें गुड मॉर्निंग।
.
हिंदी गुड मॉर्निंग विश (Good Morning Wishes in Hindi)
-सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है,
चांद को रात का मेहमान बनाया है,
कोई इंतजार कर रहा है मेरे पैगाम का,
ठंडी हवाओ ने मुझे अभी बताया है।
गुड मॉर्निंग!
-रात ने चादर समेट ली है,
सूरज ने किरणे बिखेर दी है,
चलो उठो और Thanks करो अपने भगवान को,
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है।
-सुबह-सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनों को,
गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है।
गुड मॉर्निंग!
-अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती.
सुप्रभात!
-सपनों की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं,
सूरज को करें वेलकम… तैयार हो जाएं,
चलो इस दिन की खुशियां मनाएं।
सुप्रभात!
[ad_2]
Source link