Health

इन फूड्स को खाने से महज कुछ घंटों में बढ़ जाएगा प्लेटलेट काउंट, डेंगू की हो जाएगी छुट्टी !

[ad_1]

हाइलाइट्स

फॉलेट यानी विटामिन बी हेल्‍दी ब्‍लड सेल को बढ़ाता है.
रेड ब्‍लड सेल्‍स के फॉर्मेशन में विटामिन बी12 जरूरी होता है.

How to increase platelet count naturally: डेंगू के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में जो लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं या उनके परिवार का कोई सदस्‍य डेंगू से पीडि़त हैंं, उसके लिए प्‍लेटलेट काउंट पर नजर रखना बहुत जरूरी होता है. अगर आपका प्‍लेटलेट काउंट गिर रहा है तो यह खतरे की बात हो सकती है.  ऐसे में यह जरूरी है कि आप खाने पीने में उन चीजों को शामिल करें जिनकी मदद से आपके सेहत में सुधार हो और प्‍लेटलेट काउंट में तेजी से बढ़ोत्‍तरी हो. मेडिकल न्‍यूज टुडे के मुताबिक, कई ऐसे विटामिन व मिनरल्‍स हैं जो प्‍लेटलेट को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.  तो आइए जानते हैं कि आप डेंगू होने पर किन चीजों को खाकर अपने प्‍लेटलेट को तेजी से बढ़ा सकते हैं.

प्‍लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए इन चीजों को डाइट में करें शामिल

फॉलेट रिच फूड: फॉलेट यानी कि विटामिन बी हेल्‍दी ब्‍लड सेल को बढ़ाता है.  ऐसे में आप डाइट में अधिक से अधिक बीफ लीवर, हरी पत्‍तेदार सब्जियां, बीन्‍स, चावल आदि शामिल करें.

यह भी पढ़ेंः इन गलतियों से जवानी में ही आ जाएगा बुढ़ापा ! अभी सुधार लें वरना…

विटामिन B12 रिच फूड: रेड ब्‍लड सेल्‍स के फॉर्मेशन में विटामिन बी12 काफी फायदेमंद होता है.  इसकी कमी से शरीर में प्‍लेटलेट कम होने लगते हैं.  इसके लिए आप बीफ लीवर, अंडा, सैल्‍मन, बादाम दूध, सोया मिल्‍क आदि का सेवन करें.

विटामिन C रिच फूड: विटामिन सी इम्‍यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है.  यह प्‍लेटलेट को बढ़ाने में भी मदद करता है.  इसके लिए आप ब्रोकोली, स्‍प्राउट, लाल हरा शिमला मिर्च, नारंगी आदि का सेवन करें.

विटामिन D रिच फूड: शोधों में पाया गया है कि विटामिन डी बोन मैरो सेल्‍स के प्रोडक्‍शन में मदद करता है जो प्‍लेटलेट और रेड ब्‍लड सेल्‍स के प्रोडक्‍शन के लिए जरूरी है.  इसके लिए आप रोज अंडा, ऑयल फिश, सीरियल, मशरूम आदि का सेवन करें.

इसे भी पढ़ेंपेट दर्द में बड़े काम आएंगे ये घरेलू उपचार

विटामिन K रिच फूड: विटामिन के ब्‍लड क्‍लॉट और बोन हेल्‍थ के लिए एक जरूरी चीज है.  यह प्‍लेटलेट काउंट को इंप्रूव करने में मदद करता है.  इसके लिए आप डाइट में सूरजमुखी, ब्रोकली, हरी सब्जियां, पत्‍तेवाली सब्जियां, सोयाबीन, कददू आदि का सेवन करें.

Tags: Dengue, Health, Healthy Foods, Lifestyle

[ad_2]

Source link

%d bloggers like this: