Gopalganj में Jeevandayak App हुआ Launch, फ़ौरन मिलेगी Ambulance Service
Online Book Ambulance With Jeevandayak Mobile App in Gopalganj
गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जीवन दायक एप लांच किया है जिस से एम्बुलेंस बुकिंग कर सकते है
गोपालगंज में जीवन दायिनी एप हुआ लांच, फ़ौरन मिलेगी एंबुलेंस सेवा
जिले में सड़क दुर्घटना में मौत की संख्या ज्यादा है । सरकारी आंकड़े के अनुसार जनवरी से 204 सड़क दुर्घटनाओं में 170 लोगों की मैत हुई है। मौत की संख्या बढ़ने के कारण समय से एम्बुलेंस नहीं मिलना है।

Download Jeevandayak Mobile App for Ambulance Booking in Gopalganj
इसको देखते हुई जिला प्रशासन जीवन दायक एप Jeevandayak App लांच किया है । इसमें तीन तरह के एम्बुलेंस उपलब्ध रहेंगे। जरूरतमंद 102 डायल करके बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा प्राइवेट व एनजीओ के एम्बुलेंस बुकिंग Ambulance Booking कर सकते हैं। सरकारी एम्बुलेंस की सेवा मुफ्त रहेगी। जबकि 22 प्राइवेट एम्बुलेंस को चयनित किया गया है। इसके लिए 10 किलोमीटर के अंदर 750 रुपए का किराया लगेगा। पटना के लिए 38 सौ रुपए देने होंगे। 24 रुपए प्रति किलोमीटर दर पर एंबुलेंस किसी भी अस्पताल लेकर जा सकते हैं । इस एप के माध्यम से समय से एंबुलेंस मिलने से जख्मी लोगों का इलाज हो सकेगा। यह एप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।