Hathua जुलूस पर पथराव मामले में 20 लोग हिरासत में, गांव में पुलिस बल तैनात
Hathua News | हथुआ थाने के मोतीपुर चिकटोली में रविवार को एक धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटना के दूसरे दिन सोमवार को गांव में पूरी तरह शांति रही। पुलिस प्रशासन गांव में गश्त लगाती रही। प्रशासन की फौरी पहल से माहौल सामान्य हो गया है। दोनों पक्षों ने आपसी सद्भाव व भाइचारे के साथ रहने का संकल्प व्यक्त किया। दोनों पक्षों के चिह्नित 15-20 दोषियों को हिरासत में लिया गया है। इधर,पुलिस ड्रोन और अन्य कैमरा के फुटेज के आधार पर दोषियों को चिह्नित करने की कार्रवाई में जुटी है। घटनास्थल पर एहतियात के तौर पर तीन शिफ्टों में पुलिस बल, पदाधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीएम, एसडीपीओ,बीडीओ, सीओ व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा शांति समिति की बैठक की गई । वहीं क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों से विधि-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि फुटेज और अन्य सूचना के आधार पर झंडा जुलूस पर पथराव करने वाले,धार्मिक स्थल के बैरिकेडिंग को तोड़ने वालों,बिना अनुमति के डीजे आर्केस्ट्रा चलाने वालों व लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिक दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। कुछ गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
शांति समिति की बैठक में लिया आपसी एकता का संकल्प हथुआ। थाना क्षेत्र के मोतीपुर चिकटोली गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच हुई झड़प के मामले को लेकर हथुआ थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। हथुआ एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में आयोजित बैठक में दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोगों ने घटना पर दुख व्यक्त किया। घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग प्रशासन से की। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर कहा कि चंद लोगों के नापाक मंसूबे को हम सभी सफल नहीं होने देंगे। मौके पर एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ अनुराग कुमार, बीडीओ राकेश कुमार सिंह, सीओ विपिन सिंह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह के अलावा हसन रजा खा, महफूज अंसारी, सोनन चावला, वीरन सिंह, रिंकू अंसारी, शब्बीर खान, अदालत हुसैन आदि थे।