Instagram पर एक पोस्ट से कितना कमाते हैं कोहली-प्रियंका चोपड़ा? सबसे ज्यादा कमाने वाले 100 लोगों की लिस्ट जारी
[ad_1]
हाइलाइट्सइंस्टाग्राम से कमाई करने वालों में मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम सबसे ऊपर है.Hopper की ओर से जारी की गई टॉप 100 लोगों की इस लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल हैं.भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली सूची में 14वें तो अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 27वें पायदान पर हैं. नई दिल्ली. फ़िल्मी सितारे और स्पोर्ट्स सेलेब्रिटीज़ सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए अच्छी खासी कमाई करते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि एक पोस्ट से इन्हें कितने पैसे मिलते हैं? हाल में Hopper ने एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें ऑनलाइन फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले सेलेब्रिटीज के नाम हैं. इस सूची में 100 लोगों को शामिल किया गया है, जिसमें से दो भारतीय भी हैं.
सबसे ज्यादा कमाई कौन करता है?इंस्टाग्राम पोस्ट्स के जरिए सेलेब्रिटीज को करोड़ों की कमाई होती है. इंस्टाग्राम से कमाई करने वालों में मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम सबसे ऊपर है. उन्हें हर इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 23.97 लाख डॉलर यानी 19.62 करोड़ रुपये मिलते हैं.
लिस्ट में दो भारतीय भी हैं शामिल?Hopper की ओर से जारी की गई टॉप 100 लोगों की इस लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल है. इनमें से एक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज विराट कोहली और दूसरी मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा है.
ये भी पढ़ें – Nick Jonas के इस अंदाज पर फिदा हुईं प्रियंका चोपड़ा, हस्बैंड की तारीफ करते हुए शेयर की जबरदस्त तस्वीर
कितना कमाते हैं विराट और प्रियंका?विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर हैं. उन्हें एक पोस्ट के लिए 10.88 लाख डॉलर यानी 8.91 करोड़ रुपये मिलते हैं. कोहली को टॉप इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में 14वें स्थान पर रखा गया है. वहीं प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 7.79 करोड़ से अधिक फॉलोवर है और उनकी एक इंस्टा पोस्ट से 4.23 लाख डॉलर यानी करीब 3.46 करोड़ रुपये की कमाई होती है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए सबसे अधिक कमाई करने वालों की लिस्ट में उनका 27वां स्थान है.
टॉप 10 लोगों की सूची
01. क्रिस्टियानो रोनाल्डो 23.97 लाख डॉलर
02. काइली जेनर 18.35 लाख डॉलर
03. लियोनेल मेसी 17.77 लाख डॉलर
04. सेलेना गोम्ज 17.35 लाख डॉलर
05. ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन 17.13 लाख डॉलर
06. किम कार्दशियां 16.89 लाख डॉलर
07. एरियाना ग्रैंडे 16.87 लाख डॉलर
08. बियोंसे नॉवेल्स कॉर्टर 13.93 लाख डॉलर
09. क्लो कार्दशियां 13.20 लाख डॉलर
10. कैंडल जेनर 12.90 लाख डॉलरब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Business news, Business news in hindi, Entertainment, Instagram, Instagram Post, Priyanka Chopra, Virat KohliFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 17:10 IST
[ad_2]
Source link