Mutual Fund : इस फंड में डालें 10 हजार रुपये की मंथली SIP, 20 साल में आपको बना देगा करोड़पति
[ad_1]
हाइलाइट्स
एचडीएफसी इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान का एक्सपेंस रेश्यो अन्य लॉर्ज कैप फंड्स के मुकाबले काफी कम है.
20 साल पहले शुरू हुए इस फंड ने अपने निवेशकों को अब तक जबरदस्त रिटर्न दिया है.
फंड ने अपनी 99.56 फीसदी एसेट्स डॉमेस्टिक इक्विटी में निवेश की है.
नई दिल्ली. इंडेक्स म्यूचुअल फंड (Index Mutual Fund), म्यूचुअल फंड्स की एक कैटेगरी है. ये फंड उसी सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं, जिस इंडेक्स को ये ट्रैक करते हैं. ये सेंसेक्स या निफ्टी को ट्रैक करते हैं. इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इंडेक्स फंड निफ्टी 50 (Nifty 50) को ट्रैक करता है तो निफ्टी 50 जितना मजबूत होगा, उतना ही इंडेक्स फंड भी. एचडीएफसी इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान (HDFC Index Fund Nifty 50 Plan) भी एक इंडेक्स फंड है. 20 साल पहले शुरू हुए इस फंड ने अपने निवेशकों को अब तक जबरदस्त रिटर्न दिया है.
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित एचडीएफसी इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान 5,941 करोड़ रुपये के फंड को 30 जून तक मैनेज कर रहा था. वैल्यू रिसर्च ने इस फंड को 4 स्टार रेटिंग दी है. एचडीएफसी इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान का एक्सपेंस रेश्यो अन्य लॉर्ज कैप फंड्स के मुकाबले काफी कम है. इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.02 फीसदी है.
एचडीएफसी निफ्टी 50 प्लान का रिटर्न
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन सालों में एचडीएफसी इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान ने 12.64 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस फंड में 10 हजार रुपये मंथली एसआईपी शुरू किया था तो आज उसका यह निवेश 4.50 लाख रुपये की शक्ल ले चुका है. इसी तरह पिछले पांच साल में इस फंड ने 11.41 फीसदी रिटर्न दिया है. दस हजार रुपये के मंथली एसआईपी से पांच साल में 8.22 लाख रुपये का फंड बन गया है. सात साल पहले जिस निवेशक ने इसमें 10 हजार रुपये मासिक एसआईपी शुरू की थी उसकी रकम अब 13.10 लाख रुपये हो चुकी है. पिछले दस सालों में इस फंड ने 12.83 फीसदी रिटर्न दिया है.
इस अवधि में इसमें किए गए 10 हजार रुपये के मासिक एसआईपी ने 22.54 लाख जोड़ दिए हैं. इसी तरह पिछले 20 सालों में एचडीएफसी इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान ने 14.29 फीसदी रिटर्न दिया है. जिस निवेशक ने 20 पहले इस फंड में 10 हजार रुपये की मासिक एसआईपी शुरू की होगी आज उसका फंड 94.11 लाख रुपये का हो गया है.
ये भी पढ़ें- LIC की मालामाल करने वाली पॉलिसी: 238 रुपये प्रतिदिन निवेश कर मेच्योरिटी पर पाएं 54 लाख रुपये
फंड एलोकेशन
एचडीएफसी इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान के फंड का आवंटन फाइनेंशियल, एनर्जी, टेक्नॉलोजी, कंज्यूमर गुड्स और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में किया गया है. इस फंड की टॉप 5 होल्डिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन शामिल हैं. फंड ने अपनी 99.56 फीसदी एसेसट्स डॉमेस्टिक इक्विटी में निवेश कर रखी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Money Making Tips, Mutual fund, Returns of mutual fund SIPs, Stock market
FIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 07:15 IST
[ad_2]
Source link